Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वास्थ्यकर्मियों पर प्रसव कराने के नाम पर धनउगाही करने का लगाया आरोप

एस०के० भारती, कुशीनगर (उ०प्र०)




नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा रायपुर ख़ास (चंदन बरवाॅ) गांव निवासनी माधुरी पत्नी अर्जून श्रीवास्तव का प्रसव पीड़ा होने पर मडार विंदवलिया में स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को दिखाया गया। जांच पड़ताल करने के बाद उन लोगो ने प्रसव का समय पूरा होने की बात कहते हुवे प्रसब पीड़ित के परिजनों से पांच सौ रुपये लेकर उसे भर्ती कर लिया। कुछ समय उपरांत  उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। जन्म होने के बाद उपस्वास्थ्य केन्द्र मे कार्यरत एएनएम और आशा के द्वारा पांच हजार रुपये की मांग की गई। पैसे वो किस लिए ले रहे है उसका कारण पूछने पर उन लोगो ने एक छोटा सा आपरेशन करने की बात बताई।

प्रसव के नाम पर पैसे लेने की बात जब मीडियाकर्मियों को लगी तो वो उपस्वास्थ्य केंद्र पर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ करने लगे। एएनएम ने पैसे लेने की बात से इनकार कर दिया पर आशा ने ऑपरेशन करने के नाम पर पैसे लेने आदि का स्वीकार किया। मीडियाकर्मी अभी पूछताछ करने में लगे ही थे कि मौका पाते ही उपस्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मी टिका आदि लगाने की बात करते हुवे ताला बन्द करके फरार हो गए।

प्रसव पीड़िता के परिजनों ने भी प्रसव के नाम पर धनउगाही आदि करने का आरोप लगाए।

उक्त प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर उक्त प्रकरण में टीम गठित करके इसकी जांचोपरांत ही कार्यवाही किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर