Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता ने अवैध बालू खनन को लेकर उच्चाधिकारियों से किया शिकायत

छितौनी तटबंध को हो सकता है खतरा, तटबंध से प्रतिदिन गुजर रही है लगभग दो सौ ओवरलोड टालियां

आर०एन० चौहान

तहसील प्रभारी खड्डा, कुशीनगर (उ०प्र०)




खड्डा तहसील क्षेत्र के गंडक नदी के दियारा में सिल्ट सफाई के नाम पर खेती योग्य भूमि बनाने की शर्तों का सारेआम उल्लंघन करते हुए सारे नियमों को ताख पर रखते हुवे सीमांकन के अतिरिक्त सफेदपोशो के द्वारा अबैध रूप से बालू खनन करके मनमाने दामो पर बेचने, तटबन्ध तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एक जागरूक कार्यकर्ता ने उ०प्र० मुख्यमंत्री, एनजीटी, प्रमुख सचिव सिंचाई सहित अन्य और उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बांध की सुरक्षा सहित नियमानुसार खनन कराने की मांग की है।

खड्डा क्षेत्र के चतुर छपरा गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डेय ने एसडीएम, डीएम, एनजीटी, प्रमुख सचिव, सिंचाई विभाग और मुख्य सचिव सहित मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में ये आरोप लगाया है कि खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर पड़रहवा के ढोलहा रामनगर मौजा में एक किसान के नाम से सिल्ट सफाई का आदेश लिया गया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक कुछ सफेदपोश लोग सारे नियमो को ताख पर रखते हुवे निर्वाध गति से नदी के अन्य क्षेत्रों से रात के अंधेरे में जेसीबी की मदद से अबैध खनन करके बिना रजिस्टर ट्रैक्टर टालियों से ओवरलोड बालू लादकर उसे महंगे दामो पर बेच रहे हैं। जो कि उपरोक्त नियमों का खुला उल्लंघन हैं। इस अबैध खनन के वजह से वर्तमान समय में एशिया के सबसे  बड़ा ठोकर बिराभार, छितौनी बगहा पुल और छितौनी तटबन्ध के सुरक्षा पर सवाल लग गया है।

संजय पाण्डेय ने अपने भेजे गए शिकायती पत्र में ये आशंका जताया है कि यदि इस अबैध और मानकविहिन खनन को तुरंत नही रोका गया तो आने वाले दिनों में क्षेत्र को बाढ़ की भयंकर विभीषिका झेलनी पड़ जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर