जटहा बाजार थानाक्षेत्र के एक प्राइवेट विद्यालय में चार वर्षीय एक मासूम बच्ची को फादर्स नेम नही बता पाने के कारण टीचर ने बेत की छड़ी से उस अबोध बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है।
बताते चलें कि उपरोक्त थानाक्षेत्र के ग्रामसभा कटाई भरपूरवा के पूर्वा दूसादी पट्टी निवासी राधेश्याम मिश्रा की चार वर्षीय पुत्री रिद्धि नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्रामसभा खैरी के निर्मल पट्टी चौराहा पर संचालित आशा पब्लिक स्कूल में एलकेजी में पढ़ती है। वहां के प्रबंधक पुत्र और क्लास टीचर के द्वारा उक्त बच्ची से फादर्स नेम पूछा तो उस अबोध बच्ची ने उसका सटीक जवाब नहीं दे पाई। इससे बौखलाए अध्यापक ने बेत की छड़ी से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई होने के बाद वो अबोध बच्ची जब रोती बिलखती अपने घर जाकर उक्त घटना की जानकारी दी तो उसके माता-पिता ने उसके कपड़े उतारकर देखे तो उसके शरीर पर अनेको जगह पर बेत से पिटाई किए जाने के बाद उभरे हुवे चोट के निशान थे।
इस संबंध में पीड़ित राधेश्याम मिश्र ने बताया कि चोटिल बच्ची को खड्डा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार करवाया हूं। प्रबंधक पुत्र से पिटाई करने के संबंध में जानकारी लेने पर उन्होंने कारण न बताते हुवे उनसे कहा कि अपने बच्चे को दूसरे विद्यालय में जाकर नाम लिखवा लीजिये।
एक सवाल के जबाब में पीड़ित पिता ने उक्त घटना को दोहराते हुवे बताया कि शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जाएगी।
0 Comments