Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज होने के बाद हो गया था फरार

अजित यादव

तहसील प्रभारी पड़रौना, कुशीनगर




पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देश अनुसार अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के क्रम में नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने थानाक्षेत्र के ढोलहा के समीप से दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनारायण दुबे को मुखबिर के द्वारा यह सूचना मिली कि दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे हैं अभियुक्त अहसान उर्फ रमजान निवासी हरपुर खान टोला इस समय ढोलहा में मौजूद है और कही भागने की फिराक में है। सूचना पाते ही तत्काल हरकत में आए वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने अपने हमराही हेड कांस्टेबल बृजमोहन सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त गांव के ही एक युवती से शादी करने का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा, बाद में अपने वादे से मुकर गया था। जिसके बाद उक्त युवती के द्वारा स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था और उसके तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर