Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लापता हुई बालिका का शव कुवे में मिला

सुमित कुमार

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)




नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया गावँ के पकडियहवा टोले में कुएं में डूबने से एक 16 वर्षीय बालिका की मौत हो गयी है।

मृतिका के परिजनों के द्वारा स्थानीय थाने पर दिए गए तहरीर के अनुसार उक्त बालिका शुक्रवार की सुबह 4 बजे घर से अचानक कही लापता हो गई थी। परिजनों के द्वारा सम्भावित स्थानों पर काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिली तो उन्होंने स्थानीय थाने पर उसके लापता होने की लिखित तहरीर दें दिया।

स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों के द्वारा भी पूछताछ करके खोजबीन किया गया लेकिन उक्त बालिका कही नहीं मिली।

मंगलवार की सुबह उक्त गांव निवासी अर्जुन कुशवाहा के घर के सामने जर्जर अवस्था ने स्थित कुएं से बदबूदार दुर्गन्ध आया तो, गांव के ही कुछ लोग उक्त कुवे के पास पहुंचे तो उसमे एक शव दिखाई दिया। जिसे बाहर निकलने पर कुछ दिन पूर्व लापता हुई बालिका का शव निकला।

ग्रामीणों के द्वारा शव मिलने की चर्चा सारेआम होने पर स्थानीय ग्रामीणों के अलावा अगल बगल के गांव के भी काफी संख्या में लोग घटनास्थल की तरफ चल दिये।

मौके पर पहुची स्थानीय थाने की पुलिस ने परिजनों के सहमति से पंचनामा बनवाकर लाश उनके सुपुर्द कर दिया।

उक्त प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि उक्त ग्रामसभा में मंगलवार को एक युवती का शव कुवे में मिला। मृतिका के परिजन कानूनी कार्यवाही नही चाहते थे। उनकी स्वीकृति के आधार पर पंचनामा बनवाकर लाश को उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

खबर लिखे जाने तक मृतिका के लाश को जला दिया गया था और सगे सम्बन्धियो सहित उनके परिजन शोक में डूबे हुवे थे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर