खड्डा थानाक्षेत्र के लखुवा लखुई गांव के डढ़हवा टोला निवासी हीरालाल भारती पुत्र रामावत की गांव में ही शटरिंग की दुकान है। बुधवार की देर रात में जब वह अपने घर से खाना खाकर सोने जा रहे थे कि वे अपने शटरिंग की दुकान से आग की लपटें निकलते हुवे देखा। आग देखने के बाद वह काफी शोर मचाए। ग्रामीणों और फायर बिग्रेड की मदद से किसी तरह से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, पर जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लगभग दो लाख रुपये से भी अधिक का सामान जलकर खाक हो गया था।
हमारे दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार से बातचीत करते हुवे पीड़ित ने बताया कि वह अपने इस व्यवसाय के लिए दो समूहों से दो लाख रुपये का कर्ज लिया था। मजबूरीयो का दंश झेल रहे पीड़ित ने कहा कि किसी ने रंजिश बस पेट्रोल छिड़ककर इस घटना को अंजाम दिया है।
0 Comments