Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मालगाड़ी के आगे कूदकर सिपाही ने किया आत्महत्या

कुशीनगर (उ०प्र०)




जनपद के कप्तानगंज थाने के पीआरबी बाइक दस्ते में तैनात मऊ जिले का रहने वाला सिपाही राजेश चौहान ने बीती रात मालगाड़ी से कटकर अपनी जान दे दी, घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज थाने की पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात सिपाही राजेश चौहान (35वर्ष) डियूटी पर अपने सहयोगी होमगार्ड राघवेंद्र तिवारी के साथ कप्तानगंज थानाक्षेत्र के इंद्रपुर से करीब एक बजे इवेंट देख थाने पर लौट रहे थे। कप्तानगंज रेलवे यार्ड स्थित समपार संख्या 17A फाटक के पास जब पहुचे तो मालगाड़ी आ रही थी, इतने में सिपाही राजेश चौहान बाइक से उतर मालगाड़ी के आगे कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । गेटमैन की सूचना पर रेलवे पुलिस और कप्तानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुची और क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया।

ज्ञात हो कि बाकूची दाढ़ीडीह थाना हलधरपुर जिला मऊ का रहने वाला 35 वर्षीय सिपाही राजेश चौहान बीते सात माह से पीआरबी थाना कप्तानगंज में कार्यरत था। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

कप्तानगंज थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से सिपाही राजेश की मौत हुई हैं । उनके घर वालो को सूचित कर दिया गया हैं। मौत के कारणों का पता परिजनों के आने पर ही चलेगा।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर