Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बेमतलब साबित हो रहा है पीपा का पूल

जान जोखिम में डालकर नदी पार करना बना मजबूरी

कुशीनगर उ०प्र०)




खड्डा तहसील क्षेत्र के भैसहां घाट के पास गंडक नदी पर बना हुवा पीपा का पुल रेता वासियों के लिए बेमतलब साबित हो रहा है। दूसरे घाट पर आने- जाने के लिए नांव ही एक मात्र सहारा बना हुवा है। नदी को पार करने के लिए रेटवासियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस घाट पर अवैध रूप से नाव संचालित करके लोगों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। नाव पर क्षमता से अधिक लोगों और वाहनों को बैठकर नदी को पार कराया जा रहा है।

ज्ञात हो कि नारायणी नदी के भैंसहां घाट पर पीपा का पुल बना हुआ है। नदी इन दिनों दो धाराओं में बह रही है, जबकि एक ही पुल संचालित है। रेतावासियों को खेती किसानी सहित रेता पार के शिवपुर, बसन्तपुर, मरिचहवा, नरायनपुर, हरिहरपुर आने जाने वालों को अनेको मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। बगैर किसी भी सरकारी आदेश के ही अवैध तरीके से नाव चलाकर नाविक लोगों से अनावश्यक वसूली कर रहे है। नावों पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठा रहे है तथा सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पूर्व में इस नदी में नाव पलटने से जानमाल का नुकसान हो चुका है।नविक नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठाकर अबैध वसूली करके नदी पार करा रहे है। इन नाविकों की प्रशासन कोई सुधि नहीं ले रहा है। जिससे कभी भी नदी पर बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर