प्यार अंधा होता है और जब इसका जुनून सर पर चढ़ता है तो कुछ भी कर गुजरने की हद तक चला जाता है,
यह वाक्य उस समय चरितार्थ हुई जब इंट्राग्राम पर प्यार की पींगे बढ़ाने वाली पुणे की युवती कानपुर अपने प्रेमी के घर आ गयी।
पुणे में पति व ढाई साल के बच्चे को छोड़कर कानपुर के चकेरी में अपने प्रेमी संग रहने आई महिला को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुणे निवासी महिला की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से चकेरी में रहने वाले एक युवक से हुई थी।
दोनों के बीच प्यार होने पर महिला पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर युवक के घर पहुंच गई। इधर युवक ने अपने परिजनों को बिना कोई जानकारी दिए महिला को एक परिचित के घर में ठहरा दिया। एक सप्ताह से अधिक समय बीतने पर परिचित ने युवक के परिजनों को महिला के विषय में बता दिया।
युवक के परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी।
स्थानीय पुलिस ने महिला के पति से संपर्क करके उन्हें कानपुर बुलाया। पति अन्य परिजनों संग चकेरी थाने पहुंचे और महिला को साथ लेकर पुणे के लिए रवाना हो गए।
0 Comments