Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नि:शुल्क डबल राशन वितरण कार्यक्रम का बीज निगम के उपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

मार्च महीने तक मुफ्त खाद्यान्न मिलेगा

अमन कुमार

पडरौना, कुशीनगर (उ०प्र०)



पड़रौना क्षेत्र के सिधुआं मिश्रौली में रविवार को यूपी के बीज निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत गांव के कार्ड धारक गरीबों को होली तक दोगुना मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत गरीबों को दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया गया। इस मौके पर उन्होंने गांव मे स्थित सरकारी राशन की दुकान से लोगों को राशन के पैकेट दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से कोरोना की दूसरी लहर के समय इस योजना का प्रारंभ किया गया था। जिसके बाद रामनवमी से दिवाली तक लगभग सात महीने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया और अब दिवाली से होली तक अनाज का वितरण किया जाएगा।

भाजपा सरकार ने कोरोना के मुश्किल समय में भी किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दिया।उन्होंने कहा है कि सबको 'सुरक्षा सबको सम्मान भूखा न रहे कोई इंसान' इसी मूल सिद्घांत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा व नेतृत्व में निशुल्क राशन वितरण का महाभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान पूर्ति निरीक्षक अभिषेक सिंह, खाद्य पर्यवेक्षक शैलेंद्र दुबे, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, राम हरक यादव, कोटेदार प्रेम शंकर शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आलोक शुक्ला, रजत शुक्ला, बबन राव, निरंजन सिंह, सुदामा कुशवाहा, बाड़ू अंसारी, अयोध्या राव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर