Header Ads Widget

Responsive Advertisement

समाजवादी पार्टी का प्रबबुद्ध बैठक सम्पन्न

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सैकड़ो लोगो ने लिया पार्टी की सदस्यता,

कुशीनगर (उ०प्र०)




रविवार को विद्यार्थी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदीशपुर बरडीहा में पूर्व मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह, पूर्व विधायक डॉ० पूर्णमाशी देहाती और कैलाशचंद कन्नौजिया के नेतृत्व में शनि पांडेय, राजन तिवारी और अरुण कुमार पाण्डेय ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

मंच पर बैठे कैलाशचन्द और डॉ० पूर्णमाशी देहाती ने अपने सम्बोधन मे समाजवादी पार्टी के शासन में उसके द्वारा किये हुए कार्यो को बताया। पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने समाजवादी सरकार के उपलब्धियो को बताते हुवे कहा कि हमारी सरकार ने इण्टर पास छात्रों को लैपटॉप दिया, बच्चियों को 30000 हजार रुपये कन्या विद्या धन दिया और आज 853 करोड़ रुपया कन्या विद्या धन के नाम पर निकला गया पर किसी के भी खाते में नही पहुचा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा जब हमारी सरकार थी तो बिजली का बिल 220 रुपया महीना आता था और आज 540 रुपया महीना आता है। कुशीनगर का एयरपोर्ट और गोरखपुर में बना ऐम्स सपा सरकार की देन है। एम्स के लिए भूमि पूजन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था और जमीन के लिए 200 करोड़ रुपये उस समय दिए थे। ये सारा काम हम समाजवादियों ने किया है।

सम्बोधन के अंत मे उन्होंने उपस्थित जनसमूह और सर्व समाज से अपील किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में हमारी सहायता करें ।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर