Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रधान पुत्र की दबंगई, लेखपाल के सामने सारेआम युवक को जूते से पीटा

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

लखनऊ (उ०प्र०)




प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नटकुर ग्राम सभा की प्रधान सावित्री देवी के बेटे विनय ने गांव के ही एक युवक की जूते से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। खास बात यह है कि इस घटना के समय तहसील प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। नटकुर स्थित प्राचीन कुएं के तोड़ने और उसे पाटने को लेकर गांव के कुछ लोगों से प्रधान पुत्र पवन कुमार सिंह का विवाद चल रहा है। कुछ दिन पहले कुएं के तोड़े जाने को लेकर पवन कुमार सिंह ने गांव के ही विनोद कुमार उर्फ कट्टा के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराया था।

इस मामले की जांच के लिए हल्का लेखपाल संतोष कुमार सिंह मौके पर गए। इसी दौरान पवन और उनके भाई विनय सिंह का गांव के ही बजरंगी सिंह, स्वर्ण पाल सिंह व अन्य से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पवन ने विनोद को पकड़ लिया। इसके बाद उसके भाई विनय सिंह ने जूता उतारकर विनोद की पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह बीच बचाव कर ग्रामीणों ने मामला शांत कराया। इस बीच वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस विवाद के बाद विनोद कुमार थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि काफी देर तक पुलिस उन्हें टरकाती रही, पर दबाव बढ़ने पर पुलिस ने पवन सिंह, अनुज, मानू, विनय और जितेंद्र के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया। वही दूसरे तरफ प्रधान पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने विनोद कुमार उर्फ कट्टा, बजरंगी सिंह और विनोद सहित अन्य और के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साक्ष्यों और जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर