मिस यूनीवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू भारत की तीसरी सुंदरी बन गई हैं। भारत की झोली में यह खिताब 20 साल बाद आया है।
इजरायल के ईलाट में आयोजित समारोह में भारत की 21वर्षीय हरनाज संधू को 2021 का मिस यूनिवर्स का विजेता घोषित किया गया। फाइनल राउंड में हरनाज ने पराग्वे की नादिया फेरिया और साउथ अफ्रीका की लालेला स्वेन को हराकर यह मिस यूनीवर्स का खिताब जीता। मिस यूनीवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू भारत की तीसरी विश्व सुंदरी बन गई हैं। भारत की झोली में यह खिताब 20 साल बाद आया है। साल 2000 में अभिनेत्री लारा दत्ता ने मिस यूनीवर्स का ताज अपने नाम किया था। उससे पहले साल 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने भी यह खिताब जीतकर भारत का गौरव बढ़ा चुकी हैं।
21 वर्षीय हरनाज संधू अपनी पढ़ाई के साथ साथ कई मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रतियोगिताओं में भाग लेती चुकी हैं। 21 साल की दिवा फिलहाल पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही है। हरनाज संधू फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 जैसे कई पेजेंट खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। वही स्कूल के दिनों में पतले होने की वजह से हरनाज संधू बॉडी शेमिंग की शिकार हुई थीं और इस वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं। लेकिन परिवार के सपोर्ट से वह दोबारा आत्मविश्वास हासिल कर पाईं। वह खाने की बहुत शौकीन हैं और उन्हें खाने को लेकर बहुत क्रेजीनेस है। लेकिन वह अपने फिटनेस का भी ध्यान रखती हैं।
वही सूत्रों की मानें तो हरनाज संधू को एडवेंचर गेम्स पसंद हैं और वो हॉर्स राइडिंग, स्वीमिंग और ट्रैवलिंग करना ज्यादा पसंद करती हैं। हरनाज संधू का पहला स्टेज परफॉरमेंस 2017 में कॉलेज में एक शो से शुरू हुआ था। जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
चंडीगढ़ (पंजाब) की रहने वाली हरनाज संधू पहले ही कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह अपनी पढ़ाई के साथ साथ कई मॉडलिंग असाइनमेंट और प्रतियोगिताओं में भाग लेती आई हैं। एक इंटरव्यू में हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के बारे में कहा कि मुझे वर्ल्ड फोरम पर अपने देश के 1.3 मिलियन लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है और मुझे मिले इस अवसरों के लिए मैं सबका बहुत शुक्रगुजार रहूंगी।
मिस यूनीवर्स खिताब का आयोजन यूएस की मिस यूनीवर्स ऑर्गनाइजेशन की ओर से हर साल किया जाता है। इसके अलावा मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ ब्यूटी कांटेस्ट भी इसी संस्था द्वारा आयोजित होते रहते हैं। मिस यूनीवर्स का ताज पहली बार साल 1952 में फिनलैंड की सुंदरी अरमी कुसेला को पहनाया गया था।
अब तक सबसे ज्यादा 8 बार यह खिताब यूएस की सुंदरियां जीत चुकी हैं। वहीं, 7 बार वेनेजुएला, 5 बार पोर्ते रिको, 4 बार फिलीपींस और 3 बार भारत की सुंदरियां भी यह ताज अपने नाम कर चुकी हैं।
0 Comments