हाटा कोतवाली क्षेत्र के डुमरी स्वांगीपट्टी चौराहे पर सहज जन सेवा केंद्र संचालक के बाइक की डिकी से तीन लाख रुपये चोरी हो गया। इसकी जानकारी होने पर संचालक ने हाटा कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने देर शाम इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
अखिलेश यादव निवासी डुमरी स्वांगीपट्टी सहज जनसेवा केंद्र संचालित करते हैं। उनके अनुसार वह भारतीय स्टेट बैंक हाटा शाखा से तीन लाख रुपये निकालकर बाइक की डिग्गी में रखे थे। वह अपने गांव के चौराहे पर स्थित दुकान पर पहुंचे। वह बाइक खड़ी कर दुकान खोलकर साफ सफाई करने लगे। रुपये निकालने के लिए जब वह बाइक के पास पहुंचे और डिग्गी खोले तो उसमें रुपये नहीं थे। उन्होंने हाटा कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और छानबीन में जुट गई।
उपरोक्त प्रकरण में कोतवाल आरके सिंह का कहना है कि सहज जन सेवा केंद्र संचालक की तरफ से तहरीर मिली है। इस मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
0 Comments