Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुजफ्फरनगर में दो लड़कियों का अपहरण, इलाके में फैली सनसनी

मुजफ्फरनगर (उ०प्र०)




यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में अपहरण का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है। उक्त जिले में दो लड़कियों के अपहरण के दो मामले दर्ज किए गए हैं। इस जानकारी को स्थानीय थाने की पुलिस ने शेयर की है। स्थानीय थाने के पुलिस के अनुसार, भोपा थानाक्षेत्र के एक युवक ने बारहवीं कक्षा की एक छात्रा का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। जबकि लड़की के माता-पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का घर से अपहरण कर लिया गया था, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

एक अन्य मामले में एक महिला ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बेटी को चार लोगों ने घर से ही अगवा कर लिया है। स्थानीय थाने की पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है।

एक अन्य और मामले में गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों और भीम आर्मी के सदस्यों ने, कुछ समय पहले एक लड़की का अपहरण करने वाले लोगों का पता लगाने में पुलिस पर कथित अक्षमता का आरोप लगाते हुए थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के मुताबिक, अपहृत लड़की को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन आरोपियों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर