Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जहरखुरानी के शिकार युवक को इलाज के बाद भेजा गया घर

 खड्डा (उ०प्र०)





गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रेन से यात्रा कर रहा यात्री जहरखुरानी का शिकार हो गया। उसे खड्डा रेलवे स्टेशन पर उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत में सुधार होने पर परिजन उसे अपने साथ अपने घर ले गए।

महराजगंज जिले के घुघली निवासी रजवंत चौहान किसी काम से पटना गए थे। वहां से गोरखपुर पहुंचे। गोरखपुर से सवारी गाड़ी से घुघली घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में जहरखुरानी के शिकार हो गए। जहरखुरानों ने उनके पास से नकदी और मोबाइल फोन ले लिया था। बेहोशी में वह घुघली स्टेशन पर उतर नहीं पाए। ट्रेन की बोगी में सवार अन्य यात्रियों ने खड्डा स्टेशन पर इसकी सूचना दी। स्टेशन पर मौजूद स्थानीय कस्बा के गुड्डू गुप्ता उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां रजवंत के पास मौजूद पासपोर्ट के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई।

रजवंत की ससुराल खड्डा थाना क्षेत्र के जिंदाछपरा में है। सूचना पर पहुंचे उनके ससुर ने जीआरपी और स्टेशन मास्टर के समक्ष कागजी कार्यवाही पूरा किया और इलाज के बाद उन्हें अपने घर ले गये।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर