बस्ती नगर थानाक्षेत्र स्थित एक गांव में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी पर घरवालों की नज़र पड़ी तो उन्होंने पीट-पीटकर दोनों को अधमरा कर दिया। लोहे की रॉड से दोनों को इतना मारा कि दोनों लहूलुहान हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा था। हालत गंभीर देख चिकित्सक ने युवक-युवती को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया था। युवती की हालत बिगड़ने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि युवक की मां की तहरीर पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
नगर थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक 18 वर्षीय युवक व 21 वर्षीय युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों को एक बार युवती के परिजनों ने साथ में पकड़ लिया था। दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता हो गया था। तभी से परिवारों के बीच मतभेद चल रहा था। बुधवार की शाम युवती से मिलने युवक उसके घर गया था। यह देख उसके घरवाले आग-बबूला हो गए और युवक की लाठी-डंडे से पिटाई करने लगे। बीच-बचाव में आई युवती को भी पीटकर घायल कर दिया। चीख-पुकार सुन पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दे दिए।
प्रभारी थानाध्यक्ष अमित सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। इधर घटनाक्रम की जानकारी पाकर एसपी आशीष श्रीवास्तव भी गांव में पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी हासिल कर ली। देर रात को ही बुरी तरह से घायल प्रेमी-प्रेमिका को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
0 Comments