युवती को एक महिला बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गयी और कर दिया दो लोगों के हवाले,
कुशीनगर (उ०प्र०)
युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का एक प्रकरण रामकोला थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक गांव में घटित हुई घटना प्रकाश में आया है। घटना के तीसरे दिन शनिवार को पीड़िता की मां उसे साथ लेकर थाने गयी और एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। आरोपियों पर नशीला पदार्थ सुंघाने और पिटाई करने का भी आरोप है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
युवती की मां ने बताया है कि बृहस्पतिवार शाम उसकी बेटी दरवाजे पर अलाव के पास बैठी थी। तभी गांव की एक महिला उसे साथ ले गई। गांव के बाहर पहले से दो लोग गाड़ी लेकर मौजूद थे। महिला ने युवती को उनके हवाले कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने युवती की पिटाई की और जबरन गाड़ी में बैठा लिया। आरोपियों ने युवती को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और नहर किनारे गन्ने के खेत में उससे दुष्कर्म किया। युवती पूरी रात खेत में अचेत पड़ी रही। सुबह जानकारी हुई तो उसे रामकोला सीएचसी ले जाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां शनिवार को हालत सुधरने पर युवती ने मां को आपबीती बताई थी।
खड्डा सीओ शिवाजी सिंह और रामकोला एसओ डीके सिंह युवती के गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने रामकोला सीएचसी में युवती का इलाज करने वाले डॉक्टर से भी जानकारी ली है। सीओ ने कहा है कि तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0 Comments