नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के अंतर्गत स्थित ग्रामसभा लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी में वित्तीय सत्र 2020-2021मे बनवाया गया सामुदायिक शौचालय का फर्स ध्वस्त होने के साथ ही साथ उसमें लगे हुवे पानी वाला मोटर भी गायब हो चुका है, और शौचालय का फाटक भी पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है। निर्माण के समय शौचालय में जो काम हुआ है वह मानक के विपरीत ही हुआ है, पुर्व ग्राम प्रधान मीना देवी पत्नी सुनील साहनी के द्धारा इसे बनवाया गया है। जो एक साल भी शौचालय का निर्माण नहीं रूक सका। इसी के साथ दो विद्यालयो का कायाकल्प द्धारा काम करवाया गया है वह भी अधुरा है। निर्माण के मद में आये हुवे पैसे का बंदरबाट कर लिया गया है। पर इस भरस्टाचार के प्रति किसी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है।
स्थानीय गांव के ग्रामीणों के एक समूह ने ये आरोप लगाया है कि कमीशन के चक्कर में अधिकारी प्रधान से मिलीभगत करके सरकारी धन का बंदरबांट कर लिए है। जो एक जांच का विषय बना हुवा है।
0 Comments