Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आकाश की मदद के लिए आगे आये समाजसेवी

समाजसेवी पूर्णिमा पाण्डेय ने आकाश को दिया 1लाख 18 हजार रुपये का सहयोग

कुशीनगर (उ०प्र०)




वर्तमान परिवेश में समय बदल रहा है। महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। आज के युग मे हर क्षेत्र में महिलाये अपनी एक अलग ही पहचान बना रही है। परिवार के साथ समाजसेवा में भी वह पीछे नहीं हैं। सरहानीय जनपद में कई महिलाएं ऐसी भी हैं जो परिवार के साथ समाजसेवा करने में भी जुटी हैं। इसके बलबूते उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। किसी ने कोविड के दौर में मदत कर जनपद निवासियों के दिलो में जगह बनाई तो किसी ने नि:संतान दंपतियों की मदद का बीड़ा उठाया है, तो कोई निरंतर अपने सेवा भाव के कार्यो से लोगो के दिलो में जगह बना रहा है।

पड़रौना तिलक चौक निवासी आकाश गुप्ता की जो अप्लास्टिक एनीमिया नामक गम्भीर बीमारी से ग्रसित है, जिसके ईलाज में लगभग 12 लाख रुपये का खर्च है, आकाश गरीब परिवार से होने के कारण अपने ईलाज का खर्च नही उठा सकता था, मदत हेतु जनपद के नेताओ से संपर्क किया पर उनसे उन्हें आश्वाशन तो मिला लेकिन सहयोग पर्याप्त नही मिल पाया। अपने जिंदगी की सांसो को कम होता देखकर आकाश ने जनपद वासियो से अपने जिंदगी बचाने हेतु मदद की गुहार लगाते हुवे युवाओ से अपनी पीड़ा बताई।

युवाओ ने इंसानियत का परिचय देते हुवे "आकाश माँगे जिंदगी" नामक मुहिम की शुरुआत कर आकाश के सहयोग हेतु जनअपील किया। इस मुहिम की शुरुआत करने वाले समाजसेवी हेमन्त मिश्रा ने जनपद के समाजसेवी लोगो से संपर्क कर आकाश की मदत हेतु आगे आने के लिए अपील किया, युवाओ को आकाश के लिए जमीनी स्तर पर मदत व सोसल मीडिया पर कैम्पेन करने हेतु निवेदन किया, ताकि आकाश की जिंदगी बच सके , युवाओ के इस मुहिम का असर भी दिख रहा है। लोग आकाश की मदत हेतु आगे आ रहे है। इसी क्रम में जनपद निवासिनी समाजसेवी पूर्णिमा पाण्डेय दिल्ली में रहती है, कोविड के दौर में पुर्णिमा पाण्डेय ने लोगो की मदद करके खूब सुर्खियां बटोरी थी। वही आज आकाश को 1लाख 18हजार रुपये की मदत करके पूरे जनपद की दुआएं ले रही है।

पूर्णिमा पाण्डेय का कहना है कि

जरूरतमंद की सहायता व सहयोग करना समाज के हर वर्ग का दायित्व बनता है। इसके लिए हर व्यक्ति को  निस्वार्थ भाव से आगे आना चाहिए।

निस्वार्थ भाव से की गई सेवा का फल हमेशा मीठा होता है। आकाश का धन के अभाव में जान ना जाए इसके लिए हमारे द्वारा 1लाख 18हजार रुपये का सहयोग किया गया है।

आकाश की मदद हेतु सांसद कुशीनगर की पत्नी व पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजना दुबे ने भी आकाश को 25 हजार रुपये का सहयोग करते हुवे उन्होंने कहा है कि हम सभी मिलकर आकाश की जिंदगी को बचायेंगे, और सांसद निधि से भी आकाश की मदत किया जाएगा।

गोरखपुर निवासी समाजसेवी पवन सिंह ने आकाश गुप्ता को 2हजार रुपये की मदद करते हुवे लोगो से अपील किया है कि आप सभी आकाश की मदत हेतु आगे आये, क्योकि मानव सेवा से बड़ा कोई भी धर्म नही है। हम सभी को मिल जुलकर आकाश की जिंदगी को बचाना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर