Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कार्यवाही करने में नही, वर्दी का धौस दिखाने में आगे है नेबुआ नौरंगिया पुलिस

घटनाओं की सूचना देने वाले से ही, वर्दी का धौस दिखाते हुवे करती है बुरा बर्ताव,

कुशीनगर (उ०प्र०)




नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में कुछ भी हो जाये, पर आप उसकी सूचना थाने को मत दीजिये, क्योकि सूचना देने वाले से ही पुलिस अपराधियो की तरह बर्ताव करती हुई अनेको सवाल पूछने लगती है।

शुक्रवार की शाम को लगभग 6:30बजे स्थानीय थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में स्थित हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सामने गन्ना लदी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन नम्बर UP57 AC 2132 (आईसर 480) NH 28बी पर ही चालक ने लापरवाही पूर्वक नियम विरूद्ध खड़ा करके छोड़ दिया था।

खड्डा थानाक्षेत्र के मठिया गांव निवासी एक व्यक्ति रामकोला की तरफ अपने किसी रिश्तेदार के वहा बाइक से जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर गन्ना लदी हुई ट्राली से टकराकर घायल हो गया।  दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के हेलमेट न लगाने की वजह से उसके दाहिने आंख के नीचे और ऊपर कट जाने की वजह से खून बह रहा था। जिसे मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण और पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों ने नेबुआ के तरफ इलाज कराने हेतु भेज दिया। मौजूद लोगों के जागरूकता के वजह से पांच वाहन उस ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से बच गये। ये महज एक संयोग ही था कि ग्रामीणों की जागरूकता ने एक बड़ी घटना होने से बचा लिया।

इस घटना की सूचना एक जागरूक व्यक्ति के द्वारा थाने पर दे दिया गया, मौके पर पहुचे पुलिसकर्मियों ने बगैर गाड़ी की स्थिति देखे ही सूचना देने वाले पर ही वर्दी का धौस जमाते हुवे अनेको सवाल करने लगे। इसी दरमियान तीन अनजान व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी को मोबाइल पर किसी से बात करवा दिया और उसके बाद मौके पर पहुचे  चार पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर ट्राली को जाने दिया।

लापरवाही पूर्वक नेशनल हाइबे पर वाहन खड़ा करने में क्या कार्यवाही क्या हुई पूछने पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुवे पुलिसकर्मी बगैर कुछ बताये ही चले गये ..?

पिछले हप्ते रविवार की रात लगभग 8:30बजे बगहा निवासी अमित कुमार पड़रौना अपने एक रिश्तेदार के वहाँ बाइक से गये थे। घर वापस जाते समय उसी जगह पर ठीक उसी स्थिति में गन्ना लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर ही खड़ी थी। जिससे वो टकराकर बुरी तरह से घायल हो गए और उनको काफी छोटे आयी। स्थानीय ग्रामीणों ने खड्डा निवासी उनके एक रिश्तेदार को इसकी सूचना देकर उनको बुलवाकर उनके साथ भेज दिया।

जबकि उसी जगह के इर्द गिर्द में पूर्व में अनेको घटनाये हो चुकी है, जो स्थानीय थाने के पुलिसकर्मियों के संज्ञान में है, फिर भी इस प्रकार के घटना में पता नही क्यो स्थानीय पुलिस इतनी लापरवाही बरत रही है ..?

शुक्रवार की रात में हुई घटना की सूचना देने वाले के साथ पुलिसकर्मियों के द्वारा किये गए बर्ताव क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुवा है। स्थानीय पुलिसकर्मियों के रवैया ने यह स्पस्ट कर दिया है कि हाइबे पर कोई भी वाहन कही भी खड़ा हो, उसके लड़कर कोई भी यात्री घायल हो या मर जाये पर नागरिको के सुरक्षा के प्रहरियों को इससे कुछ भी लेना देना नही है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर