Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेबुआ नौरंगिया पुलिस की सक्रियता से अभिषेक कसया से तीसरे दिन बरामद

कुशीनगर (उ०प्र०)




नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नेबुआ रायगंज निवासी और स्वर्ण व्यवसायी हरिओम बर्मा का बारह वर्षीय पुत्र अभिषेक स्थानीय थाने के पुलिस की सक्रियता के चलते घटना के तीसरे दिन शनिवार को कसया से बरामद कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि स्वर्ण व्यवसायी हरिओम वर्मा ने अपने बारह वर्षीय पुत्र अभिषेक वर्मा को कोटवा पढ़ने आने और जाने के दौरान उसके अपहरण करके किसी और अनहोनी होने की सन्देह जाहिर करते हुवे भूमि विवाद से जुड़े हुवे प्रकरण में कुछ लोगो पर आरोप लगाते हुवे स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया था। दिए गए तहरीर के अनुसार पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुवे मौके पर आकर अनेको लोगो से पूछताछ भी किया और उक्त बालक को ढूढने में लग गयी। 11 दिसम्बर दिन शनिवार को किसी ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दिया कि उक्त बालक अपने बड़े भाई के साथ कसया में है। इस सूचना को मिलते ही तत्काल एएसआई रामनारायण दुबे ने अपने हमराहियों के साथ कसया पहुचकर लापता बालक को अपने अभिरक्षा में ले लिया।

इस सम्बंध में नेबुआ नौरंगिया थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय ने बताया कि लापता बालक अपने पिता के प्रताड़ना से तंग आकर अपने बड़े भाई के पास लुधियाना (पंजाब) भाग गया था। लापता बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया है और उससे इस घटना के विषय मे पूछताछ किया जा रहा है।

लापता बारह वर्षीय बालक को सकुशल बरामद होने पर स्थानीय थाने की पुलिस की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर