नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में मंगलवार की देर शाम को चंदन बरवा गांव के पास बेलवा रजवाहे में ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी। चालक ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राजवाहे पर बन रही पुलिया की निर्माण सामग्री के चलते यह हादसा हुआ। रात करीब आठ बजे कसया थाना क्षेत्र के दीनापट्टी निवासी चालक अजय (30वर्ष) सरिया लादकर स्थानीय थानाक्षेत्र के देवतहा गांव में जा रहा था कि राजवाहे पर बन रही पुलिया की निर्माण सामग्री सड़क पर रखी हुई है।
असावधानी के चलते ट्रैक्टर का पहिया उस पर चढ़ गया और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली राजवाहे में ही पलट गयी, अचानक से हुई इस घटना में ट्रैक्टर चालक उसके नीचे दब गया।
राहगीरों के शोर मचाने पर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुचे और किसी तरह से उसे निकाला गया तो वह गंभीर रूप से घायल था। बड़ी मुश्किल से नाम पता बता सका और बेहोश हो गया। एंबुलेंस बुलाकर उसे इलाज के लिए नेबुआ नौरंगिया स्वास्थ्य केन्द्र भेजवा दिया गया। खबर लिखे जाने तक उसका इलाज जारी था ।
0 Comments