खाने वालों की परेशानी, दुकानदारों की चांदी पर प्रशासन मौन
कुशीनगर (उ०प्र०)
बच्चो से लेकर बूढ़ो तक और युवाओ की पसन्द बनी कमला पसन्द गुटखा खाने के शौकीनों में आजकल बेचैनी बढ़ गयी है। जिसका मुख्य कारण उसका बढ़ा हुवा कीमत है।
खड्डा तहसील क्षेत्र और नेबुआ नौरंगिया के पान मसाला के दुकानों पर बिकने वाली कमला पसन्द गुटखा के दामो में करीब एक हप्ते से अचानक से उछाल आ गया है। जिससे कारण इसको खाने वालों में आजकल बेचैनियों का आलम व्याप्त हो गया है। बाजार में बढ़े हुवे कीमत से गुटखा व्यापारियों और फुटकर बेचने वालों के लिए कमाई का एक बेहतरीन जरिया बन गया है। सामान्य दिनों में शहर से लेकर देहात तक की दुकानों में पांच रुपए में बिकने वाला पाउच उन्ही दुकानों पर अब डेढ़ गुना दामों में बिक रहा हैं। अचानक से बढ़े हुवे मूल्य को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच वाद विवाद की स्थिति भी उत्तपन्न हो जा रही है। बढ़े हुवे मूल्य पर कुम्भकर्ण की निद्रा लिए हुवे अनजान बना प्रशासन भी प्रभावी तरीके से कोई अंकुश नहीं लगा रहा है। जबकि गुटखा, पान मसाला आदि की अनावश्यक भंडारण पर रोक भी लगा है।
इसके बावजूद थोक से लेकर फुटकर व्यवसायी तक मनमाने दामो में इसका बिक्री करके भारी मुनाफा कमा रहे है। जिन दुकानदारों के पास कमला पसन्द गुटखा का स्टॉक है, वे लोगों की जरुरत और मजबूरी का भरपूर फायदा उठाते हुए मनमाने तरीके से दाम वसूल रहे हैं।
वैसे पांच रुपये का यह गुटखा आज कल दुकानों पर 7रुपये से लेकर 10रुपये तक मे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
0 Comments