नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासिनी तीजा देवी पत्नी हरिपाल गौड़ ने मुकामी थाने को तहरीर सौपकर बताया हैं कि अपने खेत मे टैक्टर से गेहूं की बुवाई कराने गयी थी कि सगे पट्टीदार राजेश पुत्र सन्तु, रम्भा देवी पत्नी अमर, ज्योति कुमारी पुत्री नन्दलाल व मोहन पुत्र देवनरायन, मनीष पुत्र मोहन आदि ने गोलबंद होकर बेवजह खेत बोने से रोकते हुए मुझे भद्दी भद्दी गाली देते हुवे लात मुक्का से बुरी तरह से मारे पीटे है। शोर सुनकर जब मेरी बेटी व बेटा मुझे बचाने आये तो उन्हें भी दाँत से काटते हुए लाठी डंडों से मारा पीटा गया है। प्रार्थनी ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
इस सम्बंध में नेबुआ नौरंगिया थाने के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्यय ने बताया कि जानकारी मिली हैं, जांच करके उचित कार्यवाही की जाएगी ।
0 Comments