Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खड्डा तहसील क्षेत्र के किसानों की बढ़ी परेशानी

सात केंद्रों पर धान की खरीद तीन दिनों से बंद

कुशीनगर (उ०प्र०)



धान खरीद की शुरूआती दौर में खड्डा क्षेत्र में धान खरीद हुई, मगर गोदाम में धान भरा होने की वजह से धान खरीद तीन दिनों से बंद हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते साल 30 नवंबर की तुलना में इस साल 14190 एमटी कम खरीद हुई है। इसकी वजह राइस मिलरों से समय से एग्रीमेंट नहीं होना बताया जा रहा है।

खड्डा तहसील क्षेत्र के खड्डा, लक्ष्मीपुर पडरहवा, पडरही, रामपुर बांगर, पडरही व नेबुआ नौरंगिया स्थित धान क्रय केंद्र तीन दिनों से बन्द है। केन्द्र प्रभारी धान उठान नहीं होने की वजह से केंद्र बंद होना बता रहे है। तहसील क्षेत्र में धान खरीद बंद होने से मंगलवार को धान बेचने आए आधा दर्जन किसान बिना अपनी उपज तौल के लिये बैरंग वापस होना पड़ा। अभी तक खड्डा केंद्र पर 20 किसानों से 530 कुंतल, लक्ष्मीपुर पडरहवा में 23 किसानों से 680 रामपुर बांगर में 11 किसानों से 4 सौ ,पडरही 12 किसानों से 4 सौ तथा नेबुआ नौरंगिया स्थित धान क्रय केंद्र पर 14 किसानों से 447 कुंतल धान की खरीदारी हुई है। जो उठान नही होने से गोदामों में पड़ा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर