हनुमानगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में डेढ़ माह की बच्ची को छोड़कर महिला प्रेमी संग रफूचक्कर हो गई है। महिला की सास ने स्थानीय थाने में तहरीर देंकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
स्थानीय थाने में दिए गए तहरीर के अनुसार एक युवक ने 24अगस्त 2020 को नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के निवासी दूसरे समुदाय की युवती से मंदिर में शादी की। अक्टूबर 2021 में बेटी का जन्म हुआ। एक सप्ताह पूर्व युवक नौकरी के सिलसिले में हरियाणा चला गया। घर पर उसकी बुजुर्ग मां, पत्नी व बेटी ही थे। शनिवार की सुबह दुधमुंही बच्ची व बुजुर्ग सास को छोड़कर युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। गांव के कुछ लोगों ने भी उसे दूसरे युवक संग जाते देखा था।
एसएचओ संतोष कुमार यादव ने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है।
0 Comments