पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय/समस्त थानों पर संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गयी।इस दौरान कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अपनी अपनी शाखाओं के कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई, तथा बताया गया कि संविधान हमारे देश की मौलिक विधि है।
हमारी एकता अखंडता को बनाए रखने वाला यह संविधान हर किसी को समान अधिकार देता है। भारत जैसे विविधताओं वाले देश में यही वह संविधान है, जिसने सभी को एक सूत्र में बांधकर रखा है। संविधान द्वारा समस्त नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है, जिसे सुनिश्चित कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस दौरान पुलिस लाइन कुशीनगर/समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय व जनपद के समस्त थानों पर संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गयी।
0 Comments