बजबजाती नालियां और कूड़े के ढेर को देखकर जिम्मेदारों को मिली फटकार,
यस यस विश्वकर्मा, खड्डा कुशीनगर (उ०प्र०)
शुक्रवार को खड्डा तहसील की नवागत उपजिलाधिकारी उपमा पाण्डेय अपने लाव लश्कर के साथ नगर के वार्ड नं 1 अम्बेडकर नगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड के आज़ाद चौक से लेकर जटाशंकर पोखरा होते हुए मस्जिद टोला, ब्रम्हस्थान, दलित बस्ती सहित महाराणा प्रताप चौराहे तक पैदल भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया और वार्ड के निवासियों से भी बात की। उपजिलाधिकारी महोदया नगर की सफाई व्यवस्था से खिन्न हो अधिशासी अधिकारी एवं वरिष्ठ लिपिक पर जम कर बरसी। उन्होंने चेतावनी देते हुए दो दिन के अंदर अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिया। दलित बस्ती में पुराने कुँए पर अतिक्रमण को देखा और उसे तत्काल खाली कर बाउंड्री कराने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। जाँच के दौरान दिलचस्प बात यह रहा कि जहां सरकार स्वच्छता के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वही पूरे वार्ड मात्र चार अदद कूड़ेदान मिला जबकि नगर पंचायत के कागज में 259 कूड़ेदान लगाये गए हैं। वार्ड नं 1 का निरीक्षण किये जाने की चर्चा आम होने पर नगर पंचायत के सफाई कर्मी देर रात तक सफाई करते नजर आए फिर भी जगह जगह कूड़ों का अंबार और बजबजाती नालियां नगर पंचायत प्रशासन को मुंह चिढ़ाती मिली। टूटी सड़कें, टूटी नालियां नगर के विकास की कहानी सुना रहे थे।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता रोशनलाल भारती, सभासद प्रतिनिधि कैलाश भारती, विजय यादव, शिव लाईन मैन सहित नगर पंचायत खड्डा का पूरा प्रशानिक अमला मौजूद था।
0 Comments