छितौनी बगहा रेल पुल स्थित मां नारायणी सामाजिक कुंभ स्थल पर मुंबई 26/11 आतंकी हमले में शहिदों व काल-कवलित हुए सभी निर्दोष नागरिकों स्मृति में समिति के सदस्यों के द्वारा दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
इस अवसर पर मां नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक व भाजपा नमामि गंगे के क्षेत्रीय सह संयोजक मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मां भारती की रक्षा हेतु बलिदान देने वाले समस्त वीर जवानों के शौर्य व पराक्रम को सदा याद किया जाएगा। आतंकवाद विरुद्ध लड़ाई में हम सब एकजुट होकर जड़ से मिटाने हेतु संकल्पित हों। ऐसे छण पर एक दीप शहीदों के नाम पर जलाएं ताकि सरहद पर जवानों का हौसला बढ़े। जवानों को यह एहसास हो कि देश का एक-एक नागरिक उनके साथ खड़ा है। इससे हमारे जवानों का आत्मविश्वास और बढ़ेगा।
इस अवसर पर सुभाष सुहाना, राजेश पांडेय, मनीष चौहान, वेदप्रकाश मिश्रा, पंकज गुप्ता, राकेश निषाद, भुवाल गोंड़, अर्जुन साहनी, अजय मिश्रा, सुनील यादव, मनीष चतुर्वेदी, अनिरुद्ध निषाद, मेवालाल साहनी आदि मौजूद रहे।
0 Comments