पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण में “यातायात माह नवम्बर 2021” के अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सन्त पुष्पा इण्टर कालेज ढाढा बुजुर्ग हाटा, थाना क्षेत्र हाटा में क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय व प्रभारी निरीक्षक हाटा श्री राजेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा शपथ दिला कर छात्र-छात्राओं को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। स्कूल जाते समय दौडिए मत, उतावलापन न कीजिए, घर से थोड़ा जल्दी चलिए, फुटपाथ पर चलिए और अगर फुटपाथ नहीं हो तो सड़क के किनारे चलिए। सड़क पर न खेलिए, आपके लिए खतरनाक हो सकता है। अपने बायें से चले, सड़क पार करते समय पहले बाएं देखें फिर दाएं उसके बाद कदम आगे बढ़ाएं। चौराहा पार करने से पहले हरी बत्ती का प्रतीक्षा अवश्य कीजिए उसके बाद ही सड़क पार कीजिए। “ट्रैफिक नियमों का मान या दे दें अपनी जान”, “सुरक्षा ही सर्वोपरि है, पहली प्राथमिकता सुरक्षा, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” आदि स्लोगन के माध्यम से भी प्रेरित किया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को सीमित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टण्ट बाइकिंग से बचें, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें।
इस तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी। यातायात नियमों का पालन म्यूजिक के माध्यम से भी जागरूक किया गया।
0 Comments