खड्डा कस्बा के वार्ड नंबर एक अम्बेडकर नगर में एक युवक के घर गोरखपुर से आई एक महिला ने शादी की मांग करते हुवे धरने पर बैठ गई। इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची और महिला को समझा बुझाकर थाने ले गई।
महिला ने लिखित तहरीर के माध्यम से शिकायत की है कि खड्डा थानाक्षेत्र के एक गांव में उसका मायका है। वर्ष 2008 में उसकी शादी गोरखपुर में हुई थी। उसी दौरान मिस्ड काल से खड्डा कस्बा के वार्ड नंबर एक के युवक से बातचीत हुई। उसके बाद युवक लगातार फोन करने लगा। मंदिर में शादी करके दोनों बच्चों समेत मुझे भी दूसरी जगह पर रखा था। कमाने के लिए दिल्ली जाने का बहाना बनाकर गोरखपुर से ही घर भाग आया है।
एसएचओ धनवीर सिंह ने बताया कि आरोपित युवक भले ही खड्डा क्षेत्र का रहने वाला है, लेकिन वह गोरखपुर में कांड किया है। नियमानुसार कार्यवाही वही से होगा।
0 Comments