Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिम्मेदारों की मनमानी से समितियो पर नही मिल रहा है खाद, किसान परेशान

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में साधन सहकारी समितियों के जिम्मेदारों की मनमानियों के चलते समितियो पर खाद के लिए किसान समितियों का चक्कर लगा रहे हैं। रबी की फसलों की बुवाई के लिए मजबूरी बस किसान प्राइवेट दुकानदारों से खरीदारी करके शोषण का शिकार हो रहे हैं।नेबुआ रायगंज में स्थित समितियों पर जिम्मेदारों के मनमानियों के चलते शनिवार को खाद लेने पहुचे करीब आधा दर्जन किसानो को खाद नही मिला। जिससे किसानों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। इनमें से कुछ किसान प्राइवेट दुकानों से अधिक दाम देकर खरीदारी कर गेंहू व गन्ना की बुवाई किये हैं।

समिति पर खाद लेने पंहुचे किसान सुदामा प्रसाद, रामाश्रय प्रसाद, संतोष और रवि आदि का कहना है कि सहकारी समितियो पर खाद का आवंटन मनमाने तरीके से किया जा रहा है। समय से खाद नहीं मिलने से रबी और गन्ने सहित अन्य और फसलों की बुवाई नहीं हो पा रही है।

इसी क्षेत्र के किसान विनोद कुमार ने बताया कि उक्त केंद्र पर खाद उपलब्ध होने के बाद भी किसानों को समय से नहीं मिल रहा है। बाजार में यूरिया की रेट 300 से लेकर 350 रुपये और डीएपी 1300सौ से लेकर 1400रुपये में बिक रहा है। प्राइवेट दुकानों से मजबूरी में खाद खरीदकर बुवाई करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर