Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल .. संजय खराडे

रिपोर्टर :-

आरपी राव

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)

विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है भाजपा लोगों को रिझाने के लिए तमाम तरह का प्रयास कर रही है लेकिन प्रदेश की जनता भाजपा के झासे में आने वाली नहीं है।

उक्त बातें अखिल भारतीय नवनिर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी संजय खराडे ने पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से एक प्रेसवार्ता के दौरान कही।


श्री खराडे ने कहा कि सपा से हमारे पार्टी का गठबंधन हो गया है आगामी चुनाव में मजबूती से लडा जाएगा और भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाएगा।2022की चुनाव में सपा गठबंधन का बनेगा भाजपा सरकार में महगाई चरम पर है लोगों को अपने रोजमर्रा के बस्तुओ के खरीददारी में पसीना छुट रहा है। कानून व्यवस्था पर उन्होंने ने प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता थाने व तहसील में दलाली कर रहे हैं प्रदेश के किसी थाने पर जाए वहा मौजूद मिलेंगे।सपा गठबंधन की सरकार बनते ही भष्ठाचार व दलाली से आम जन से मुक्त कराया ‌जाएगा।भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है किसान नौजवान व्यपारी सब त्रस्त है।इसप्रेस वार्ता के दौरान पार्टी सुप्रीमो ललिता कटियार भी मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर