Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गन्ना लदे हुवे ट्राला और कार की आपसी भिड़ंत में पांच घायल

रिपोर्टर :-

आरपी राव

नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर (उ०प्र०)


नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सुराजनगर कोट स्थान के समीप पडरौना पनियहवा मार्ग एनएच 28बी पर सोमवार की देर रात को गन्ना लोडिंग किये हुवे ट्रैक्टर-ट्राला और कार की आपसी भिडंत में कार सवार पांच लोग घायल हो गए।


सूरजनगर से पिपरा बाजार की तरफ जा रही कार से विपरीत दिशा  से गन्ना लादकर आ रहा टैक्टर-ट्राला को अनियंत्रित होने से आपसी भिडंत हो गया। कार सवार पटेरा गांव निवासी दिनेश, छोटई, रोहित, छोटी व राज, गंभीर रूप से घायल हो गए। घटने की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे नेबूआ नौरंगिया थानाध्यक्ष गिरजेश उपाध्याय और ग्राम प्रधान मारकंडे गुप्ता ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया दिया। सभी घायल एक ही परिवार के थे, रामकोला क्षेत्र के गांव सेखुई रिश्तेदारी के एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर