पीड़िता शिकायती पत्र लेकर गोरखपुर और कुशीनगर प्रशासन से लगा रही है न्याय की गुहार,
रिपोर्टर :-
एसके भारती
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर (उ०प्र०)
सरकार एक तरफ जहां महिला सशक्तिकरण को व्यवस्थित करते हुवे एक अभियान चलाकर महिलाओ को जागरूक कर रहा है, तो वही पर प्रशासन ही इस अभियान को नाकाम बनाने में लगी हुई है। खड्डा थानाक्षेत्र में गोरखपुर क्षेत्र निवासी एक लड़की का खड्डा थानाक्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर 11नेहरू नगर निवासी और उसके दूर के एक रिश्तेदारी के एक युवक से लगभग 5सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान उन्होंने शारीरिक शोषण करते हुवे निकाह करने का वादा भी किया था। पर समय के बदलाव के साथ अब वो भी मुकर रहा है। पीड़िता के अनुसार प्रेमी युवक ने यह कहा था कि विदेश से लौटने के बाद निकाह कर लूंगा, लेकिन अब युवक की मांग है कि दहेज में दो लाख रुपये और बाइक मिलेगा तो ही निकाह करूंगा।
उक्त प्रकरण के विषय मे खड्डा थाने में भी शिकायत किया गया था, पर स्थानीय प्रशासन ने यह कहकर टरका दिया कि ये प्रकरण गोरखपुर क्षेत्र का है। वही पर शिकायत किया जाए। युवती ने दोनो जनपदों के संबंधित अधिकारियों को डाक द्वारा रजिस्ट्री पत्र भेजते हुवे न्याय संगत कार्यवाही की मांग की है।
0 Comments