Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भूमि विवाद में पीड़िता ने लगाई पुलिसिया उत्पीड़न का आरोप

एके यादव

पड़रौना, कुशीनगर (उ०प्र०)

खड्डा तहसील क्षेत्र के गडहिया बसंतपुर निवासिनी आजीबुन पत्नी कुंद्दुस ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपने हिस्से की जमीन में कर रहे निर्माण कार्य को रोकने वालों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

आजीबुन ने अपने दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि तहसील न्यायालय में मुकदमा चलने के बाद उसके हिस्से की जमीन को हलके के लेखपाल ने उप निरीक्षक राजस्व समेत भगवान सिंह की उपस्थिति में चिन्हित कर कब्जा दिलाया गया जिस पर मकान बनवाया जा रहा है। पीड़िता ने बताई कि एसआई भगवान सिंह व थाना प्रभारी ने मोबाइल से बात कर काम रोकने के लिए बाध्य किया गया। जिसमें हजारो रुपए का नुकसान हो गया है।

विपक्षी के पास कार्य रुकवाने के लिए किसी भी सक्षम न्यायालय से कोई स्थगन आदेश नहीं दिखाया जा रहा है। जबकि जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर विवाद खड़ा कर रहे हैं। पिड़ित महिला का आरोप है कि उक्त प्रकरण में स्थानीय प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है।

Post a Comment

1 Comments

  1. पीड़िता न्याय न्याय मिलना चाहिए,

    ReplyDelete

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर