Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खड्डा नायब तहसीलदार ने अनेको जगहों का किया औचक निरीक्षक

एके यादव

पड़रौना, कुशीनगर (उ०प्र०)



खड्डा नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा द्वारा अनेको जगहों पर औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें भुजौली बाजार स्थित प्राइमरी व जूनियर विद्यालय का निरीक्षण किया। यहा विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापकों की उपस्थिति देखी गई और बच्चों के मध्यान्ह भोजन के बारे में भी जानकारी लेते हुए भोजन कर रहे बच्चों को विद्यालय द्वारा दिए गए भोजन का निरीक्षण किया। तथा खुद मिड डे मील का भोजन करके गुणवत्ता को परखा। जिसमें दाल में ज्यादा नमक को लेकर नमक समान मात्रा में डालने के लिए सुझाव दिया।

इसी क्रम में नौगांवा ग्राम के बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची का निरीक्षण करते हुए वयस्क हो चुके नए मतदाताओं को जोड़ने संबंधी तथा अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिए गए। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक कराया जा सके। इसी क्रम में खड्डा धान क्रय केंद्र का भी औचक निरीक्षण कर दिया।

जिसमें धान क्रय केंद्र रजिस्टर की निगरानी करते हुए किसानों द्वारा विक्रय किए गए धानों के बारे में जानकारी लेकर फोन के माध्यम से किसान से संपर्क करते हुए धान विक्रय संबंधित बातों को पूछा गया, तथा धान विक्रय करने के विषय में किसानों से चर्चा भी किया।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर