Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मण्डल स्तरीय टीएसी टीम ने पक्के कार्यो के गुडवत्ता का किया जांच

कुशीनगर (उ०प्र०)



विशुनपुरा विकास खण्ड के नरचोचवा गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर शासन ने टीएसी टीम गठित कर गांव मे हुए विकास कार्यो की जांच कराई। टीएसी मे गोरखपुर मंडल की टीम पुलिस मयफोर्स के साथ गुरुवार के दोपहर को पहुची और शिकायतकर्ता की एक एक बिंदु पर जांच करती रही जो देर शाम तक जांच चला।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पृथ्वीराज पाल ने शासन को पत्र भेजकर गांव मे हुए सन 2015 से 2020 तक के विकास कार्य जैसे नाली, इंटरलॉकिंग, खंडजा, स्वास्थ्य केंद्र, समुदायिक शौचालय आदि कार्य करवाये गये थे, जिसमे बडे पैमाने पर अनियमिता एंव धन उगाही की शिकायत करते हुए शासन को पत्र भेजकर टीएसी जांच की मांग किया गया था। जिसके क्रम मे गुरुवार को गांव मे गोरखपुर मंडल की टीएसी टीम मे आरपी चौधरी,जेई ध्रमेन्द्र कनौजिया, अभय मिश्र, आरपी दूबे, सचीव जयप्रकाश सिंह व दरोगा विरेंद्र यादव सहित मयफोर्स के साथ पहुचे और गांव मे हुये इंटरलॉकिंग, शौचालय, स्वास्थ्य केंद्र, खंडजा सहित सभी बिंदुओं का जांच करते रहे। जांच करने के दौरान समुदायिक शौचालय पर पहुचे जहां शौचालय सही हालत मे मिला और जिसके आगे हुवे अतिक्रमण को देखकर सम्बधित कर्मचारियों पर बिफर गए।

गांव के कई इंटरलॉकिंग सडको को डैमज देखा और वहां खुदाई कराकर ईट, गिट्टी, बालू का नमूना लिया। जांच का कर्म देर शाम तक चलता रहा। इस सम्बंध मे जांच टीम के प्रभारी आरपी चौधरी ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच की जा रही है और इसका मौका मेजरमेंट हमारी तकनीकी टीम देख रही है। जिसका अभिलेखों से मिलान करके अपने उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेजेंगे जो जांच रिपोर्ट निष्पक्ष होगा।

उसके अधार पर आगे की कार्यवाही होगी। इस दौरान शिकायतकर्ता पृथ्वीराज पाल के साथ अनेको लोग मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर