रामकोला थाना क्षेत्र के मलगहा निवासी व रिक्शाचालक छांगुर सुबह बाहर कमाने जाने के लिए घर से निकला था, जिसकी शाम को पासी टोला के पास हल्दी के खेत में लाश मिली है। रामकोला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|
रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चन्दरपुर टोला मलगहा निवासी छांगुर प्रसाद पुत्र सुभग उम्र 36 वर्ष गोरखपुर रह कर रिक्शा चला कर अपने परिवार की आजीविका चलाता था| छांगुर प्रसाद शुक्रवार की सुबह बैग में कपड़ा लेकर घर से गोरखपुर के लिए निकला था कि शुक्रवार की देर शाम को चन्दरपुर पासी टोला के सौ मीटर उत्तर दिशा में माइनर नहर के बगल में हल्दी के खेत में शव मिला है। ग्रामीणों ने इसकी पहचान छांगुर के रूप में करते हुये पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजनों के साथ रामकोला एसओ दुर्गेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये| पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| छांगुर बहुत ही गरीब था, जिसके परिवार की आजीविका का साधन रिक्शा था| छगुर के चार सन्तानों में खुशबु उम्र 12 वर्ष, प्रिन्स उम्र 10 वर्ष, प्रियंका 8 वर्ष, हिमांशु 5 वर्ष हैं| वही पत्नी चन्दा देवी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है|
1 Comments
So saf
ReplyDelete