Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के दस समितियों में से तीन पर खाद गायब

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में स्थापित 10 साधन सहकारी समितियों में से तीन समितियों पर खाद गायब है। अन्य समितियों पर मामूली खाद मिलने से किसानों को खाद के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसे लेकर क्षेत्र के किसानों में गहरा आक्रोश है।

किसानों की सहूलियत के लिए नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के अंतर्गत कुल 10 समितियों का संचालन होता है। इनके माध्यम से किसानों को रासायनिक खाद व बीज की आपूर्ति होती है। क्षेत्र की नौरंगिया व बंधवा समितियां वित्तीय अनियमितता की वजह से खाद के लिए उपयुक्त वित्त चुकाने में असफल हो गई हैं। इसके चलते इन समितियों पर खाद की उपलब्धता नहीं है। वहीं रायपुर समिति पर भी खाद अनुपलब्ध है। जानकारों की मानें तो अकेले नौरंगिया समिति पर 4 लाख 99 हजार रुपये गबन के आरोप के चलते किसानों को खाद से महरूम होना पड़ रहा है। समिति के सचिव जवाहर प्रसाद गोंड के मुताबिक चार्ज लेने से पहले ही समिति बदहाल हो गई थी। क्षेत्र की बाकी संचालित 7 समितियों में से नेबुआ रायगंज स्थित समिति पर वर्तमान में 179 बोरी डीएपी के साथ 158 बोरी यूरिया उपलब्ध है।

कार्यवाहक सचिव रबीश मिश्रा के अनुसार 300 बोरी यूरिया के लिए डिमांड भेजा गया है, जिसे 2 या 3 दिन में मिलने के आसार हैं। कोहरगड्डी समिति के सचिव ने बताया कि डीएपी 145 बोरी के साथ 240 बोरी यूरिया उपलब्ध है। स्टॉक के लिए डिमांड भेजा गया है। देवतहा समिति के सचिव ने बताया कि देवतहा में डीएपी 210 बोरी व 134 बोरी यूरिया तथा बगलहा में 70 बोरी डीएपी व 250 बोरी यूरिया उपलब्ध है। नेबुआ रायगंज निवासी किसान दिनेश सिंह, कमलेश आदि ने बताया कि समिति पर खाद के नाम पर सिर्फ डीएपी व यूरिया उपलब्ध है, जबकि किसानों को अन्य खादों की भी आवश्यकता पड़ती है। प्राइवेट दुकानों से मजबूरी में खरीदारी करनी पड़ रही है। नौरंगिया निवासी योगेश्वर मद्धेशिया व जगदम्बा मिश्र ने बताया कि वर्षों से समिति में खाद बीज नहीं आ रहा। मजबूरन प्राइवेट दुकानों से खाद खरीदना पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत