अहमदाबाद से कमाकर एक्सप्रेस ट्रेन से खड्डा अपने घर लौट रहा एक व्यक्ति लापता हो गया। लापता व्यक्ति की पत्नी ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए शुक्रवार को इसकी तहरीर थाने में देकर पति को ढूंढ़ने की मांग की है।
खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा गोपाल निवासी जैनुन नेशा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उसका पति सुकुरल्लाह मजदूरी करने अहमदाबाद के गुजरात गया था। 22 नवम्बर की सुबह उसने सूचना दी कि वह गुजरात से ओखा एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर घर आ रहा है।
दूसरे दिन गोरखपुर पहुंचने के बाद उसके पति का मोबाइल बंद हो गया। काफी प्रयास के बाद भी सम्पर्क नहीं हो सका तो परिवार के साथ गोरखपुर स्टेशन पहुंच पति की खोजबीन की। तीसरे दिन शुक्रवार को भी उसका कहीं पता नहीं चला तो पत्नी ने पुलिस से तहरीर देकर पति को ढूंढ़ने की गुहार लगायी है।
0 Comments