Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मिड डे मील खाने से दो दर्जन छात्रों की हालत बिगड़ी, सीएचसी में भर्ती

छात्रों और परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया, 

Admin

Surajbhan Kumar Bharti

कुशीनगर, उ०प्र०
मिड डे मील खाने से दो दर्जन छात्रों की हालत बिगड़ी, सीएचसी में भर्ती
खड्डा थानाक्षेत्र के शिवदत्त छपरा चौराहा के बगल में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बृहस्पतिवार को दोपहर को मिड डे मील भोजन खाने से करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए हैं। बच्चों की स्थिति देख जिम्मेदारों में हड़कंप मच गया। स्कूल से सभी 24 बच्चो की स्थिति गम्भीर देखकर नेबुआ नौरंगिया के कोटवां में स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों का इलाज हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है।
गुरुवार को शिवदत्त छपरा कम्पोजिट विद्यालय में रसोइया के द्वारा दोपहर में बच्चों को मिड डे मील भोजन परोसा गया। कुछ देर के बाद भोजन किए बच्चों कि हालत बिगड़ने लगी और पेट दर्द तथा उल्टी दस्त से कुल 24 बच्चों की हालत बिगड़ गई। सभी छात्रों को नजदीकी कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनका ईलाज हो रहा है, वही कुछ छात्रों की स्थिति अभी भी गम्भीर बनी हुई है। उषा, सरिता, सुमन, सीमा, गनेश, रिताशु, सबिता, नन्दनी, रेशम, संगम, अंकित, प्रिंस तथा ज्योति आदि बच्चों की हालत मिड डे मील खाने के बाद बिगड़ गई है। बच्चों के स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद स्कूल के जिम्मेदारों एवं अभिभावकों के हाथ पांव फूलने लगे और वे आनन फानन में सभी बीमार बच्चों को कोटवा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज हो रहा है।
इस प्रकरण पर सीएमओ डॉ० सुरेश पटारिया एवं बीएसए राम जियावन मोर्या नजर बनाए हुए हैं। सभी बीमार बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मौके पर आला अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी हालत हो सम्भालने में लगे हुवे है। मिड डे मील खाने के बाद बच्चो का स्वास्थ बिगड़ने का कारण फुड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है।
खबर लिखे जाने तक बीमार सभी बच्चो का इलाज जारी था और वे खतरे से बाहर थे।

Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर