मुसहर बस्तियों में डेंगू और चिकनगुनिया ने पाँव पसारा शीघ्र समाधान की मांग,
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
विशुनपुरा विकास खण्ड के विन्दवालिया गांव के मुसहर टोली में पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले पूर्वांचल किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू पाण्डेय के नेतृत्व में और वरिष्ठ समाजसेवी दीप नारायण अग्रवाल के संरक्षण में डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रामक बीमारी और जलजनित रोगों से बचाव के लिये बुधवार को एक वृहद चौपाल का आयोजन किया गया ।
चौपाल को संबोधित करते हुए पप्पु पांडेय ने कहा कि आज पूरे जनपद में डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रामक बीमारी एक खतरनाक रूप में फैला हुआ है। जनपद में कोई गाव या कोई मुहल्ला नही बाकी है जहाँ पर डेंगू तथा चिकनगुनिया जैसे बीमारी से कोई पीड़ित न हो। मलिन बस्तियों में जहां साफ सफाई नही है वहा तो डेंगू ने अपना पॉव पसारा हुआ है। इस बीमारी से बचाव का सबसे सरल और सीधा उपाय घर के साफ सफाई से लेकर अगल बगल का नाली और गंदा पानी एकत्रित होने वाले गड्ढो में कीटनाशक और केमिकल युक्त रसायन जैसे, केरोसिन या डीज़ल को डाल दिया जाये। दरवाजे पर नियमित नीम के पत्ते का धुआं करना और घर के आसपास कही भी कूड़े करकट को इक्क्ठा न होने देना तथा नियमित स्नान करने से इस रोग पर नियंत्रण पाया जा सकता है। बुखार होने या उसके लक्षण दिखने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसका इलाज कराया जाय तो निश्चित ही इस संक्रामक बीमारी का समूल नाश किया जा सकता है। आगे उन्होंने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग में प्राथमिक स्वास्थ्य और उच्च स्वास्थ्य सेंटर पर कोई भी दवा इस संक्रामक बीमारी को रोकने में विफल साबित हो रहा है। कार्यक्रम के समापन में विभिन्न गांवो से आये लोगो मे कीटनाशक दवा, साबुन, सर्फ और आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विन्दवालिया के पूर्व ग्राम प्रधान मनोज गोंड ने किया।
इस मौके पर मुसहर बस्तियों के अलावा अन्य और सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments