Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
खड्डा थानाक्षेत्र के प्रसिद्ध भैसहां देवी मंदिर में स्थित काली जी की प्रतिमा (पिण्डी) को शराब के नशे में भूत एक युवक के द्वारा तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है। पिण्डी तोड़े जाने की खबर सारेआम होने पर अनेको तरह के चर्चाओं से माहौल में आक्रोश पनपने लगा। मंदिर के पुजारी के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी हुई है।
स्थानीय थानाक्षेत्र के भैंसहा गांव में प्रसिद्ध पौराणिक देवी का मंदिर स्थापित है, जहां चैत्र के रामनवमी पर भारी मेला लगता है। दुर्गा मंदिर में स्थित काली जी की पिण्डी तोड़े जाने को लेकर मंदिर के पुजारी बृजभूषण तिवारी ने बुधवार को तहरीर देकर बताया है कि गांव का एक दलित युवक ने मंगलवार की रात शराब के नशे में भूत होकर अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए ईंट से पिण्डी तोड़ दिया है। जिससे आम जनमानस के आस्था को चोट पहुंची है। पुजारी ने खड्डा पुलिस को तहरीर देकर इस प्रकरण में कार्यवाही करने की मांग की है।
एसएचओ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपित को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके पर शांति है। ऐसे अराजकतत्वों पर कठोर कार्यवाही किया जाएगा।
0 Comments