Header Ads Widget

Responsive Advertisement

तेज बुखार से दो मासूमों की मौत से ग्रामीणों में दहशत

दो मौतों के बाद प्रशासन ने गांव में कराया साफ सफाई और फागिंग,

स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य और अधिकारियों ने गांव का दौरा किया,

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



विशुनपुरा विकास खण्ड के वहोरा रामनगर गांव में तेज बुखार से पीड़ित दो मासूमो की मौत हो गई। उक्त मासूमो के मौत से जहाँ परिजनों में मातम छाया हुआ है वही पूरे गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है। उक्त मासूमो के मौत का कारण डेंगू बुखार का होना बताया जा रहा है। माशूम बच्चों के मौत की सूचना मिलते ही गांव मे स्वास्थ विभाग के साथ पहुचे सीएमओ कुशीनगर सुरेश पटेरिया ने पीड़ित परिजनों को ढाढस बढ़ाने के साथ ही जिम्मेदारो को उचित दिशा निर्देश देने के साथ ही गांव की एवं साफ सफाई ब्यवस्था का हाल जाना तथा फॉगिंग करने के लिए निर्देशित किया।

उक्त गांव निवासी शैलेश पाण्डेय के एक माह का पुत्र अनुभव तथा बगलगीर डाढू चौहान की लड़की जो मायके मे आयी थी उसके सात माह के बच्चे अंश चौहान की मौत तेज बुखार से हो गई। हालांकि परिजन उनका इलाज पडरौना किसी प्राइवेट अस्पताल में करा रहे थे। मंगलवार की सुबह दो घण्टे के अंदर गांव के दो मासूमो की मौत से परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है, वही पूरे गांव में अचानक हुए उक्त बच्चों के मौत को लेकर भय का माहौल बन हुआ है। दो मासूमो के मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ गांव पहुचे सीएमओ ने गांव के अन्य बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उचित दिशा निर्देश दिए। वही बुधवार को विशुनपुरा एडीओ पंचायत के निर्देश पर सफाईकर्मियों के टीम ने गांवों में जाकर साफ सफाई करते हुवे ब्लीचिंग पाउडर और चुने का छिड़काव किया। 

सीएमओ सुरेश पटेरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही उक्त गांव का दौरा किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने अनेको लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। वहा की हालत सामान्य है पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है।






Post a Comment

0 Comments

दो वाहनो की आपसी भिड़ंत मे चार घायल, मेडिकल कालेज रेफर