Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने छः वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

Admin

कुशीनगर (उ०प्र०)



नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम के द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तार में मंगलवार को मु०न० 3948/005 धारा 504/506 भादवि, मु०नं० 1556/05 धारा 324/323/504/506 भादवि व मु०न० 141781/2022 पेशी, मु०न० 156/2021 सम्बन्धित स्थानीय थानाक्षेत्र के तीन गांवो के छह वारण्टी अभियुक्त क्रमशः खैरी गांव निवासी ऋषिदेव पुत्र बाबूलाल, चन्द्रभान पुत्र वीर, सुरेश पुत्र रामधारी, हरपुर गांव के लालडीह टोला निवासी शैलेष साहनी, चन्द्रभान यादव और दयानन्द पुत्र जगदीश मिश्रा निवासी पडरी मेहँदिया को प्र०नि० अतुल कुमार श्रीवास्तव, उ०नि० रामेश्वर यादव, उ०नि० कपिलदेव सिंह, हे०का० राजकुमार शुक्ला, का० मिथिलेश मौर्या, का० दीपक कुमार, म०का० ज्योति भारती और म०का० पूजा आदि के द्वारा गिरफ्तार करके आवश्यक कार्यवाही करते हुवे उन्हें जेल भेज दिया।





Post a Comment

0 Comments

 बाइक के पहिये में दुपट्टा फसने से महिला की दर्दनाक मौत