Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
विशुनपुरा विकास खण्ड के सूरजनगर बाजार से रामकोला जाने वाली सड़क के किनारे स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर पुरंदर छपरा खजुरिया परिसर में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आयोजित विराट दंगल के दूसरे दिन रविवार को यूपी और बिहार के पहलवानों के बीच विराट दंगल का आयोजन किया गया। पहली कुस्ती राजस्थान के मुन्ना टाइगर व नेपाल के लक्की थापा के बीच हुआ, जिसमे थापा ने टाइगर को पटखनी दे असमान दिखा दिया। इस तरह गोरखपुर के पिंटू व सहारनपुर के परवेज के बीच हुआ, जिसमे परवेज ने पिंटू को पटखनी दिया। इस कुस्ती मे आखरी दंगल अयोध्या के बाबा लाडी व जम्मू काश्मीर के सोनू टाइगर से हुआ जिसमे बाबा लाडी ने उन्हे जोरदार पटखनी दे दिया, जिसके बाद दर्शको ने खुब तालियां बजाकर उनका सम्मान किया।
इस दंगल मे साथ य और क्षेत्रीय पहलवानो के अलावा जम्मू काश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, नेपाल और बिहार आदि जगहो से आए पहलवानों का कुल 43 जोड़ दंगल हुआ।
मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि व प्रधान संघ जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी, सदर विधायक मनीष जायसवाल व विशिष्ट अतिथि नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, विशुनपुरा ब्लाक प्रमुख विध्यवासिनी श्रीवास्तव ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ करते हुवे कहा कि कुश्ती और दंगल का खेल प्राचीन है और इसके संरक्षण की जरूरत है। दंगल मे मौजूद सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी शिवस्वरूप, शिक्षक शैलेश पासवान, डा० कृष्णा यादव, हरिओम तिवारी, महेश श्रीवास्तव, जेपी सिंह, वाशिष्ठ कुशवाहा, ग्राम प्रधान मारकंडेय गुप्ता, अशोक यादव, संतोष, नूरदिन, दीपू, राजू और अभिनाष आदि ने भी पहलवानों का हाथ मिलवाने के साथ उन्होंने ने कहा कि बेहतर स्वस्थ्य के लिए खेल व व्यायाम बहुत ही जरूरी है। कुश्ती संपूर्ण व्यायाम है, इसका संरक्षण नहीं किया गया तो देश की यह धरोहर मिट जाएगी। आयोजक हंसनाथ विश्वकर्मा, राजन विश्वकर्मा आदि ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। संचालन मुनीब गौतम व अब्दुल लतीफ ने किया। रेफरी की भूमिका शंखी यादव व समीर ने संयुक्त रूप से निभाया। इस दौरान बासदेव, दीपक, शनि, मुहम्मद, असलम, मंगल, विनोद, दुर्गेश, एमडी, गोविंद यादव और रामबेलाश आदि सहित अनेको लोग मौजूद रहे।





0 Comments