Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर चलाये जा रहे एक विशेष अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार के दिन नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर गांव में अमृत कलश यात्रा रैली निकाला गया। इसमें लोगों के घरो से एक मुट्ठी चावल और मिट्टी एकत्र कर कलश में रखा गया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्थानीय गांव के ग्राम प्रधान धीरज तिवारी की अगुवाई में अमृत कलश यात्रा निकाला गया।
इस दौरान खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सन्तोषमणि त्रिपाठी, नेबुआ नौरंगिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, नौरंगिया मण्डल अध्यक्ष बृजेश मिश्रा, महामंत्री संजय गुप्ता, ब्यास वर्मा, सूरज गोविंद राव, नेबुआ सेक्टर संयोजक बृजेश गुप्ता, रामाकांत राजभर, लक्ष्मण प्रसाद और अश्वनी यादव आदि सहित अनेको लोग मौजूद रहे।
0 Comments