गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज करके खोजबीन करने में जुटी पुलिस
Admin
कुशीनगर (उ०प्र०)
नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के परसौनी गांव निवासी एक 14 वर्षीय बालक तीन दिनों से लापता है। हर जगह खोजबीन करने के बाद भी उक्त बालक का कही भी पता नही चल सका है। परिजनों ने रविवार को दोपहर बाद स्थानीय थाने में गुमसुदगी दर्ज करवाकर उक्त बालक को ढूंढने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाक्षेत्र के परसौनी गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र इंद्राशन प्रसाद (14वर्ष) शुक्रवार की सुबह सात बजे के करीब बगैर किसी को कुछ बताए ही घर से निकलकर कही चला गया है। हर संभावित जगहों पर ढूंढने के बाद सगे संबंधियों के घर भी पता लगाया गया परंतु कुछ भी पता नहीं चला है। इंद्राशन ने स्थानीय थाने में एक आवेदन पत्र देते हुवे अपने लापता हुवे बच्चे को ढूंढने की गुहार लगाई है।
इस प्रकरण में नेबुआ नौरंगिया थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उक्त बालक की खोजबीन करने में जुट गई है। पर खबर लिखे जाने तक बालक का कोई सुराग नहीं मिला है।





0 Comments